पौडी – गुलदार के हमले में एक व्यक्ति की मौत

Share Now

चौबटटाखाल पौडी गढ़वाल

जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबटाखाल विधान सभा के वन प्रभाग पौडी के रेंज पोखडा के ग्राम अगडी मे देर रात एक बुजुर्ग को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतारा

रेंज पोखडा के ग्राम अगडी निवासी प्रवीन सिंह पुत्र राजेसिह उम्र 55 वर्ष को गांव के पास सड़क मे देर रात गुलदार ने हमला कर बुरी तरह से किया घायल

बुजुर्ग सादी समारोह से देर रात अपने घर लौट रहा था

मौके पर पहुंची वन बिभाग की टीम

error: Content is protected !!