प्रदेश संघटन को विश्वास में लिए बिना हड़ताल जायज नही – सुशीला खत्री प्रदेश महामंत्री

Share Now

,उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक,जिला पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लोक में श्रीमति सुशीला खत्री प्रदेश महामंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जिले की विभिन्न क्षेत्रों ,दूरदराज की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया।बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या को महामंत्री के सामने रखा।साथ ही बैठक में ,प्रदेश में चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल के बारे में चर्चा हुई।

गिरीश गैरोला

बैठक में सुशीला खत्री ने कहा कि जिन बहनो ने हड़ताल की है, उन बहनो ने प्रदेश के सभी संगठनों को विश्वास में लेकर हड़ताल नही की है, इसलिए बाकी के संगठन अभी हड़ताल पर शामिल नही है।किसी भी कार्य को करने के लिए पहले सभी विषयों पर गम्भीरता से विचार कर लेना जरूरी होता है, युद्ध पर जाने से पहले युद्ध की तैयारी जरूरी है, बिना सोचे विचारे आंगनबाड़ी बहनो को हड़ताल में झोंकना सही नही होगा।सभी ब्लॉकों की अध्यक्ष से बैठक करने को कहा गया है था तैयारी करने को कहा गया है।

, बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीमति आशा गुप्ता ने बताया कि 7 दिसम्बर को उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा था, और सरकार को हमारे हित में सोचने के लिए एक माह का समय दिया था, जिला अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि इस सप्ताह देहरादून में सचिवालय घेराव किया जाए, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति राजेशुवरी रावत ने कहा कि अगर राज्य सरकार जल्द ही हमारी मांगो पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो हमे मजबूर होकर हड़ताल का रास्ते पर जाना पड़ेगा।

 सर्वसम्मति से तय किया गया कि सभी संगठनों की बहनो एवं सभी जिलों की जिला अध्यक्ष की सहमति से प्रदेश में इस सप्ताह के भीतर सचिवालय घेराव किया जाएगा।

बैठक में,आशा गुप्ता, राजेशुवरी रावत,सरोज कंडवाल,कविता नेगी,नीना देवी,संतोषी देवी, संगीता राणा,कमलेश नेगी, उर्मिला नेगी,पूजा देवी,पार्वती राणा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!