लॉकडाउन 3 का एलान होते ही प्रदेश सरकार ने जहां प्रवाशियो को वापस लाने की प्रक्रिया सुरु की है,तो वहीं राज्य के भीतर भी अन्तर्जनपदीय लोगो को भेजने की सुरुवात भी कर दी है ।
गिरीश गैरोला
नियम कानून की धारा – उप धाराओं के बीच झूलते हुए प्रवासी उत्तराखंड जब यहां वहां सभी सोर्स पर हाथ पांव मार कर थक गए तो अपने आप को ऊपर वाले के भरोसे छोड़ दिया । हालांकि इस दौरान भी ऊंची पहुँच वाले लोग बेरोकटोक आते जाते रहे है,
और अब जब आम लोगो का समय आया और सूचना मिली कि प्रवासी उत्तराखंडी भी अपने-अपने घर गांव की तरफ जा सकते हैं तो उनके चेहरे की रौनक देखने लायक थी वह दर्द जो कभी पहाड़ छोड़ते वक्त महसूस नहीं किया होगा आज फिर उसे छू लेने में वह मिठास महसूस देखी जा सकती है।
राजधानी देहरादून में रायपुर स्थित स्पोर्ट कॉलेज में पौड़ी जनपद के लगभग 500 लोगो को वापस भेजने की तैयारी कर दी है । जिला अधिकारी देहरादून ने कहा कि अन्तर्जनपदीय जाने वाले लोगो की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, उसके बाद उन्हें ले जाने वाली गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा ।
डॉ आशीष श्रीवास्तव, जिला अधिकारी, देहरादून