प्रेस क्लब ने आयोजित की फिट इंडिया बाल दौड़ प्रतियोगिता

Share Now

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने रविवार को फिट इंडिया बाल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। 50, 100 और 200 मीटर की इस दौड़ में कुल 40 ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दून डिफेन्स एकेडमी के चेयरमेन संदीप गुप्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सती व क्लब महामंत्री  संजीव कंडवाल ने संयुक्त रूप से किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि, प्रेस

क्लब अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कार दिए गए।50 मीटर की दौड 03 से 05 वर्ष के आयु वर्ग में 7 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर आहना चमोली, द्वितीय स्थान पर रूद्राक्ष अग्रवाल व तृतीय स्थान पर मेघांश पांडे रहे। इसी प्रतियोगिता में सांत्वना में अवन्तिका शर्मा, खुशी भट्टराई रही।  100 मीटर की दौड़ 06 से 08 वर्ष के आयु वर्ग में कुल 17 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग में 06 व बालिका वर्ग में 11 प्रतिभागी थे। बालक वर्ग में प्रथम रूद्रप्रताप सिंह बड़थ्वाल, द्वितीय अनय डोभाल, तृतीय श्रेयांश अंथवाल रहे। सांत्वना में आर्यन रावत व आदित्य बहुगुणा रहे। इसी आयु वर्ग की बालिकाओं में प्रथम स्थान पर गुंजन भट्टराई, द्वितीय स्थान पर आरूषि कैंतुरा, तृतीय स्थान पर आन्या चमोली रही। सांत्वना में गुंजन कांडपाल व अदम्या कांडपाल रही।  200 मीटर की दौड़ में 9 से 12 आयु में कुल 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अक्षत राजपुत, द्वितीय स्थान पर कार्तिक बहुगुणा, तृतीय स्थान पर श्रेष्ठ कुमार रहे। सांत्वना में पारश पार्थ व मानव कुमार रहे। इसी प्रतियोगिता की बालिका दौड़ में प्रथम स्थान पर विदिषा डोभाल, द्वितीय स्थान पर रिषिता भट्ट, तृतीय स्थान पर प्रतिष्ठा राजपुत रही। सांत्वना में स्वस्ति शर्मा व शिवांशीका परगाईं रही।  इसके अलावा क्लब ने बच्चों की माताओं के लिए क्लब की ओर से एक सरपराइज इवेंट 100 मीटर की दौड़ आयोजित की। इस इवेंट में लगभग 20 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर वंदना अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर रंजना परगाईं और तृतीय स्थान पर नलिनी गुसाईं रही। इवेंट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली तीनों महिलाओं को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सती ने किया व संचालन महामंत्री संजीव कंडवाल व क्लब सदस्य वी.के. डोभाल द्वारा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि पे्रस क्लब द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन कराया जाना बच्चों के लिए बेहद आवश्यक है ताकि उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती रहे। इससे बच्चों का मानसिक और शारिरिक फिटनेस बनी रहती है।  निर्णायक और रेफरी की भूमिका में जिला एथलेटिक एसोसिएशन देहरादून के तकनीकी के.जे.एस. कालसी, अमित बिजल्वाण, प्रवीन पुरोहित, अफजाल बेग, अभिषेक रावत ने निभाई। प्रतियोगिता के इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के खेल संयोजक अभय कैंतुरा, कोषाध्यक्ष इंद्रेश कोहली, संयुक्त मंत्री नलिनी गुसाईं, सम्प्रेक्षक विनोद पुण्डीर, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मिश्रा, मानव भण्डारी, नवीन कुमार, संदीप त्यागी, पदेन सदस्य संजय घिल्डियाल व क्लब के पूर्व महामंत्री मनमोहन शर्मा, जितेन्द्र अंथवाल पूर्व कोषाध्यक्ष प्रवीन बहुगुणा व वरिष्ठ सदस्य गिरिधर शर्मा, देवेन्द्र नेगी, के.एस. बिष्ट, अंकुर अग्रवाल, नारायण परगाईं, सुमन सेमवाल, संतोष चमोली, महेश पांडे, राजकिशोर तिवारी, मीना नेगी, अनुपम सकलानी, विभु कांडपाल आदि उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!