प्रेस मान्यता नवीनीकरण के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन स्वतंत्र पत्रकार

Share Now

गिरीश गैरोला


देहरादून। उतरांचल प्रेस मान्यता नियमावली 2001 में निहीत प्राविधानों के अनुसार प्रत्येक वर्ष जनपद स्तरीय प्रेस मान्यता प्राप्त प्रतिनिधियों की मान्यता पुनरीक्षण, नवीनीकरण की कार्यवाही की जाती है। वर्ष 2019 के लिए अनुमन्य मान्यता 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो जायेगी।

अतः जनपद देहरादून के समस्त मान्यता प्राप्त प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे 31 दिसम्बर 2019 तक अपने प्रेस मान्यता नवीनीकरण हेतु निर्धारित प्रारूप पर, अद्यतन वेतनपर्ची, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, संस्थान के सम्पादक, ब्यूरो प्रमुख की संस्तुति पत्र, तथा स्वतंत्र पत्रकार, छायाकार हेतु वर्ष 2019 के लेख एवं फीचर के साथ ही लेख एवं फीचर से प्राप्त सिद्ध वार्षिक आय रू0 6 हजार की पुष्टि में चैक, बैंक ड्राफ्ट, आॅनलाइन भुगतान की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर जिला सूचना कर्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अधिक जानकारी के लिए जिला सूचना कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!