फायर कर्मी नहीं लौटाया चैन सिंह का चैन, एसबीआई में गार्ड ड्यूटी करता है चैन सिंह।
उत्तरकाशी
आज के दौर में मोबाइल एक मिनट के लिए भी पास नहीं रहता अथवा बैटरी खत्म हो जाती है तो इंसान को लगता है जैसा कोई अपना प्रिय जन बिछड़ गया । लॉक डाउन जैसे हालात में मोबाइल ही एकमात्र समय काटने का साधन रह गया है। ऐसे में किसी का मोबाइल खो जाए तो बंद दुकानों के चलते नया मोबाइल खरीदने की भी कोई गुंजाइश नहीं, इसके अलावा पुराना डाटा और कॉन्टेक्ट्स खोने की चिंता वो अलग से।
इसी बीच एक फोन बजता है और दूसरी तरफ से कोई अनजान व्यक्ति आपके खोए हुए फोन की मिलने की खुशखबरी आपको दे तो आप का खोया हुआ चैन आपको वापस मिलेगा इसकी खुशी शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
ऐसा ही मामला उत्तरकाशी जिले में आया जहां लॉक डाउन के दौरान एक बैंक गार्ड का मोबाइल रास्ते में गिर गया जिसे फायर कर्मी ने सकुशल वापस लौटा कर मोबाइल के साथ उसका खोया हुआ चैन भी वापस लौटा दिया
फायर सर्विस उत्तरकाशी में तैनात परीक्षित चौधरी को एन आई एम बैं ड के पास एक मोबाइल लावारिस स्थिति में पड़ा मिला । परीक्षित ने मोबाइल मालिक की तलाश कर उसे फोन किया पता चला कि भैलु डा निवासी चैन सिंह गुसाईं जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उत्तरकाशी में गार्ड ड्यूटी करता है का मोबाइल ड्यूटी पर जाते समय जेब से गिर गया था ।
फायर कर्मी परीक्षित चौधरी और नीरज राणा ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए खोया हुआ मोबाइल उसके मालिक को वापस कर कर दिया है ।
मोबाइल वापस मिलने पर चैन सिंह की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, धन्यवाद के अलावा उसके मुंह से कुछ शब्द भी नहीं निकल सके।
