फूलों की खेती – उजड़ गए युवाओं के सपने,

Share Now

लौक डाउन के चलते इस बार फूलों की खेती करने वाले किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं । बंद बाजार के बाद शादी विवाह, पार्टी सब कार्य बंद होने से फूल खेतों में ही बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे आकर उत्तरकाशी जिले में पडने वाले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की सजावट के लिए स्थानीय काश्तकारों से ही फूल खरीद कर सजावट के लिए भेज दिया है।

https://youtu.be/ZtZZY_su1T4

बताते चले कि 26 अप्रैल को उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। लॉक डाउन के चलते वहां पर श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं है मंदिर में सजावट और पूजा पद्धति पूर्व की भांति होती रहेंगी।

पूरी खबर के लिये लिंक देखे

error: Content is protected !!