: अज्ञात के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट का मुकदमा दर्ज
: एक युवक द्वारा फेसबुक पर एक किशोरी से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री व उसकी अश्लील वीडियो अपलोड करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है..रूद्रपुर के साइबर सेल प्रभारी एसआई हिमांशु पंत द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह के आदेश पर इस मामले में काशीपुर कोतवाली पुलिस में आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ आॅनलाइन मुकदमा दर्ज कराया गया है..।
रिपोटर : सार्थक अग्रवाल
काशीपुर
काशीपुर कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने इस बावत बताया कि एक युवक द्वारा टिपलाइन के माध्यम से फेसबुक पर एक किशोरी की आपत्तिजनक सामग्री व उसकी अश्लील वीडियो अपलोड की गयी थी.. इस मामले में किसी व्यक्ति द्वारा नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड (एनसीआर) में आॅनलाइन शिकायत करने पर मामले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा जांच करने पर वीडियो अपलोड करने वाले युवक व उसके फेसबुक एकाउंट की लोकेशन काशीपुर क्षेत्र में पायी गयी..कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह के आदेश पर रूद्रपुर के साइबर सेल प्रभारी एसआई हिमांशु पंत की ओर से काशीपुर कोतवाली पुलिस में 67(बी) आईटी एक्ट में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है..
उन्होंने बताया कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर इस मामले की विवेचना उन्हें सौंपी गयी है..बताया कि वह इस मामले की विवेचना कर रहे हैं..शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी तथा इस मामले में विभाग के अन्य सेल में नियुक्त अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है..।