फेस बुक पर मिलते रिश्तेदार तो लाइव सामना जंगली जानवरों से – खाली होते पहाड़ पर जानवरो का आतंक

Share Now

पलायन की मार से खाली हुए पहाड़ो में इंसानों का जंगली जानवरों से संघर्ष बढ़ता जा रहा है, पहले रो खेत खलियान और फसल को नुकसान पहुचाने की बात थी अब जान के लाले पड़ने लगे है।

फ़ूड चेन एक बार बिगड़ गयी तो व्यवस्था ही बिगड़ रही है।

भगवान सिंह पौड़ी

पौड़ी गढ़वाल के  थलीसैण ब्लॉक के चौली गांव की महिला पर भालू ने उस पर हमला कर दिया जब महिला घास लेने जंगल गई थी ।

भालू का हमला होता देख अन्य घास लेने गई साथी महिलाओं के हंगामा करने के बाद भालू वहां से भाग गया लेकिन भालू के हमले से महिला घायल हो गई ।

ग्रामीणों के द्वारा महिला को पाबौ अस्पताल में भेजा गया जहां इस वक्त महिला का उपचार चल रहा है फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन भालू के हमले से महिला दहशत में है महिला का नाम दीपा देवी धर्मपत्नी रंजीत सिंह

error: Content is protected !!