- बंद अलमारियों से झांकता छात्रों के भविष्य की गणित।
चुनावो में उलझ गयी छात्रों की अंक गणित।
लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारी में छात्रों की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की उम्मीद अलमारी में बंद हो गयी है जबकि समाचार पढ़ने वाली वाचनालय की टेबल को कक्ष से बाहर कर दिया गया है।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में वरुणावत आपदा बजट से निर्मित भवन गंगोत्री में सूचना विभाग कार्यालय से लगे वाचनालय कक्ष में आम नागरिकों को दैनिक समाचार पत्र पढ़ने की सुविधा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष पुस्तको को पढ़ने का डीएम उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान ने विशेष रूप से बंदोबस्त
किया था तब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले गरीब छात्रों को उपयोगी पुस्तको के साथ कक्ष में पढ़ने की सुविधा मिलने से उनके
उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद दिखने लगी थी।
किन्तु लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारियों में इस व्यवस्था को भी झटका उस वक्त लगा जब सूचना विभाग कार्यलय को उपजिला निर्वाचन अधिकारिंक कक्ष बना कर सूचना कार्यालय को वाचनालय में शिफ्ट कर दिया गया ऐसे में वाचनालय की कुर्सी मेज को बाहर बरामदे में रख दिया गया तो प्रतोयोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली पुस्तके एक बार फिर से अलमारी में कैद हो गयी है। पारदर्शी कांच से ये उपयोगी पुस्तके अपने होने का अहसास तो करा सकती है किंतु इनकी विवशता को भी समझा जा सकता है।
अब अलमीरा से ये पुस्तके बाहर से देखी जा सकती है पर उनके अध्ययन के लिए स्थान फिलहाल नही है।
सूचना विभागनके कार्यालय सहायक श्री राणा ने बताया कि चुनाव तक के लिए नई व्यवस्था की गई है। अब लोक सभा चुनाव का परिणाम किसी भी राजनैतिक दल के पक्ष में हो पर छात्रों के तो विपक्ष में जाना तय है।
https://youtu.be/Xx1RmfRyeeA