सोमवरकी रात्रि में थाना बडकोट को डंडाल गांव के पास उत्तरकाशी-बडकोट रोड़ पर एक डम्पर में आग लगने की सूचना मिलते ही बड़कोट पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये फायर यूनिट बडकोट की टीम को सूचित किया गया,
फायर यूनिट बडकोट की टीम प्रभारी श्री मनोज नेगी के नेतृत्व में तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर पाया कि वहां पर एक डम्पर (UK07-CB-2828) मॉडल 2017 (1618) में आग विकराल रुप से लगी थी, फायर यूनिट द्वारा तुरन्त होज पाईप फैलाकर आग को बुझा लिया गया। वाहन के मालिक जगमोहन व चालक धनवीर मौके पर ही मौजूद थे जिनके द्वारा बताया गया कि टेक्निकल खराबी के कारण वाहन में आग लगी है और हमारे द्वारा काफ़ी प्रयास किये जाने पर भी आग पर काबू नहीं पाया गया।
फायर यूनिट टीम-
1- एलएफएम- मनोज नेगी
2- ड्राईवर- दिनेश कुमार
3- एफएम- विनोद सैनी
4- एफएम- विक्रम सिंह
5- एफएम- कलीम
6- एफएम- अजीत सिंह
दुकान बंद करना भूल गए दुकानदार –पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना:
विगत रात्रि में थाना बडकोट पर नियुक्त कानि0 जयदेव व होमगार्ड अमीन सिंह बडकोट बाजार में
रात्री गस्त में तैैनात थे।इस दौरान कस्बा बडकोट में उनको आदर्श इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का शटर आधा खुला मिला जिस पर उनके द्वारा वहां जाकर देखा गया तो दुकान पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं पाया गया ।
पुलिस द्वारा
तुरन्त दुकान मालिक मनमोहन विजल्वांण पुत्र श्री प्रेम दत्त विजल्वाँण निवासी ग्राम तुनाल्का बडकोट उत्तरकाशी को फोन पर सूचित कर बुलाया गया। दुकान मालिक मनमहोन उपरोक्त तुरन्त दुकान पर पहुंचा और दुकान को चैक किया उनके द्वारा बताया गया कि साहब मै गलती से दुकान को लॉक करना भूल गया था आपने मेरी दुकान पर बडी घटना होने से बचा ली, उनके द्वारा पुलिस का कोटि-कोटि धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया साथ ही पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की गई।