बर्फ के बीच फंस गई गाड़िया – तीन दिन बाद खुली सड़क।

Share Now

सूबे की सीमांत जोशीमठ ब्लॉक के अंतिम छोर नीति घाटी में बर्फबारी के बाद आई आफत,

बर्फबारी के चलते भारत चीन सीमाको जोड़ने वाला एकमात्र बॉर्डर रोड पर चलना हुआ मुश्किल आवाजाही हुई बाधित!


संजय कुँवर, नीति घाटी जोशीमठ,


हाल ही की बर्फबारी के बाद भारत चीन बोर्डर से सटे आखिरी छोर नीति घाटी की पहली झलक सामने आयी है,

तसवीर हाल की बर्फबारी ये बीच की हैं जब नीति घाटी में भारी बर्फबारी के चलते यहां पहुचे लोग फब्स गए थे यहां पहली बार की बर्फबारी यहां मुसीबत बन गई है यहां पहली बर्फबारी के बाद बॉर्डर रोड बंद हो गई है वही बर्फबारी के चलते आवाजाही भी ठप हो गई , नीति घाटी में अभी तक संचार व्यवस्था उपलब्ध नहीं है जिस कारण यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

यहां बर्फबारी के बाद आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है वहीं आने जाने के मार्ग पर इतनी ज्यादा बर्फबारी हो गई है कि लोगों को धक्के मार मार कर गाड़ियों को पार कर आना जाना पड़ रहा है

लगातार बर्फबारी के बीच जैसे तैसे लोग यहां से निकल पाये, हालांकि कल देर रात 1 बजे के करीब मार्ग को पूरी तरह से खोल दिया गया है लेकिन यहां 2 दिन तक मार्ग पर इस कदर प्रभावित रहा कि लोगों का आना जाना पूरी तरह प्रभावित हुआ, सबसे बड़ी बात यह है कि यह मार्ग भारत चीन सीमा को जोड़ता है सबसे ज्यादा आवाजाहि इस मार्ग पर भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों की होती है इन्हें ही सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है ,

error: Content is protected !!