उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतवानी के बाद भी पर्यटक भले ही बर्फवारी का जमकर आनंद ले रहे है किन्तु स्थानीय लोगो की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो गयी है। पौडी जिले में बुधवार को डीएम के आदेश स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी किन्तु काश्तकारों के साथ शादी में गए बारातियों की मुश्किलें कम नही हुई।
मवाना गाँव से एक दिन बारात को थलीसैण जाना था। लेकिन ये बारात नौगाँवखाल चौबटाखाल के बीच महाविधालय के नीचे बर्फ में बुरी तरह से फस गई जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान चौन्दकोट युवा संगठन के लड़के देवदूत बनकर यँहा पहुचे और रास्ता खोलकर छोटे वाहनो को किसी तरह यहाँ से निकाल कर निबारातियों के साथ जिला प्रशासन की भी मदद की ।हालांकि बर्फ में फंसने के कारण ये बारात अब देर रात तक ही थलीसैण पहुचेगी।
भगवान सिंह पौडी
चौन्दकोट युवा संगठन के अध्यक्ष विकास पांथरी ने कहा पर्यटक तो यँहा लगातार दिल्ली कोटद्वार से पहुच रहे हैं ।लेकिन स्थानिया लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा की हम लगातार प्रशासासन के साथ लोगो की मदत के लिए तत्पर हैं।