बाल संसद में बताए सड़क सुरक्षा के उपाय

Share Now


देहरादून/विकासनगर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल एनफील्ड ग्रांट में बाल संसद का आयोजन किया गया। जिसमें नौनिहालों ने सड़क सुरक्षा विषय पर अपने विचार रखे। संकुल प्रभारी सरदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए बाल संसद के अंतर्गत बच्चों को ही पदाधिकारी बनाया जाता है। उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां देकर कार्य का अवसर दिया जाता है।

गिरीश गैरोला

कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास में बाल संसद एवं बाल कैबिनेट का अहम योगदान है।इस व्यवस्था के तहत बच्चों को विद्यालय के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन जिम्मेदारियों में प्रमुख रूप से बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने, स्वच्छता संबंधी कार्य, सभी बच्चों को खेलकूद में सहभागिता बनाने, अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के घर जाकर लाने और अध्ययन के लिए प्रेरित करने, शुद्ध लेखन, त्रुटि सुधार लेखन आदि कार्य शामिल है। राइंका भीमावाला के प्रधानाचार्य आरसी कांडपाल ने कहा कि बाल संसद के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व की क्षमता पैदा होने के साथ ही वे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया से भी भलीभांति परिचित होते हैं। इस दौरान प्रधानाध्यापक विजयपाल सिंह, दिग्विजय सिंह बेधड़क, पूनम शर्मा, बलवीर सिंह, सुदेश गुप्ता, नरेंद्र सैनी, मौ. इस्लाम, वंशिका, शानू, ऋषिका तोमर, देवी, ज्योती आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!