डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में पहली बार परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई पकड़े गए है।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विक्रम सिंह पवार ने बताया की प्राइवेट परीक्षा दे रहे 2 छात्रों के स्थान पर दो मुन्ना भाई पेपर देते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। उन्होंने बताया कि दो पहर 11:00 से 2:00 बजे दोपहर की पाली में जब पर्यावरण विषय की परीक्षा चल रही थी उसी दौरान दो लड़कों को उनके स्थान पर अन्य युवकों द्वारा परीक्षा देने का मामला प्रकाश में आने के बाद थाना धरासू से पुलिस को मौके पर बुला लिया गया । उन्होंने कहा इस दौरान एक युवक भागने में सफल हो गया था । प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों के नाम के अलावा कोई भी रिकॉर्ड कॉलेज के पास नही रहता है , लिहाज मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया।
थानाध्यक्ष थाना धरासू विनोद थपलियाल ने बताया कि पकड़े गए चारों युवकों पर जालसाजी की धारा 420 में मामला पंजीकृत किया गया है आरोपी युवकों में विकास सिंह रावत पुत्र संतान सिंह रावत ग्राम द्वार गढ़ बन चोरा चिन्यालीसौड़, हरेंद्र सिंह नेगी पुत्र देवेंद्र सिंह ग्राम श्रीकोट धरासू , राजेश चौहान पुत्र श्री विक्रम सिंह चौहान गांव कौड़ा फेडी थाना धरासू एवं आशीष चौहान पुत्र राजपाल सिंह निवासी कौड़ा फेडी थाना धरासू पकड़े गये है जिसमें से हरेंद्र सिंह नेगी के स्थान पर विकास सिंह रावत परीक्षा दे रहा था जबकि आशीष चौहान के स्थान पर राजेश चौहान परीक्षा दे रहा था बताते चलें उत्तराखंड के पहाड़ों में परीक्षा देने के मामले में पहली बार मुन्ना भाई पकड़े गए है।