–
देवाल स्थित शराब की दुकान को बन्द कराए जाने की मांग पर ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू और जिला पंचायत सदस्य सवाड़ आशा धपोला के नेतृत्व में सोमवार से दुकान के बाहर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को आज पुलिस ने जबरन धरनास्थल से उठा लिया ।
थानाध्यक्ष ध्वज्वीर पंवार और उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी ने अनशनकारियों से वार्ता करने की कोशिश की लेकिन वार्ता असफल रहने पर उपजिलाधिकारी थराली और थानाध्यक्ष धरनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू को पुलिस ने जबरन जोर जबर्दस्ती करते हुए गिरफ्तार कर लिया है ,
गिरीश चंदोला थराली चामोली
ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद 11 अन्य अनशनकारियों ने शराबबंदी के समर्थन में स्वयं ही गिरफ्तारी दी। इस दौरान पुलिस और उपजिलाधिकारी थराली की भी अनशनकारियों के साथ तीखी नोंक झोंक हुई
गिरफ्तार होते हुए ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने जेल में भी भूख हड़ताल करने का एलान किया