भर्ती के लिए कैम्प में आये युवक की लाश मिलने के बाद गुस्साए छात्रों का गुस्सा भारत तिब्बत सीमा पुलिस पर निकला, छात्रों ने नाराबाजी करते हुए अपने साथिनके लिए न्यायनकी मांग की।
शैलेंद्र कुमार सिंह लाल कुंआ।

16 अगस्त को आइटीबीपी लालकुआं में आए नानकमत्ता निवासी सूरज की कल दोपहर लाश मिलने के बाद से ही परिजनों और क्षेत्रवासियों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है कल देर शाम तक चली जद्दोजहद के बाद अब आइटीबीपी के खिलाफ लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने हल्ला बोल दिया है।

यहां आइटीबीपी के मुख्य द्वार पर पहुंचकर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा काटा और सूरज की हत्या के खुलासे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बमुश्किल छात्रसंघ पदाधिकारियों को शांत कराया जिसके बाद कोतवाल द्वारा आश्वासन दिया गया कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार से देश का युवा भर्ती के लिए तैयारी करता है और देश सेवा का जज्बा लिए भर्ती स्थलों पर पहुंचता है मगर उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार बेहद निंदनीय है छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है।

इस दौरान धीरज जोशी, छात्र नेता।
और भावना दुम्का, पूर्व उपाध्यक्ष छात्र संघ
मौजूद थे