भारी बर्फवारी के बीच निकली बारात – खाना नहाना और नृत्य

Share Now

टिहरी जिले के घनसाली विधान सभा के गंगी गांव का दूल्हा भारी बर्फबारी के बीच बारात लेकर पहुँचा दुल्हन के घर
बारातियों ने भी बर्फबारी व बारात का खूब उठाया लुफ्त
दरअसल इस शीजन दिसंबर की हुई बर्फवारी के बीच भारत तिब्बत सीमा से सटे गंगी गांव के सोहन सिंह के बेटे जयकृष्ण की शादी थी कि अचानक दो दिन पूर्व मौषम का मिजाज बदल गया और गंगी गांव में भारी हिमपात होने लगा गांव के डेढ़ से दो फिट तक बर्फ जम गई उसके बाबजुत भी बारात की पूरी तैयारियों के साथ भारी बर्फबारी के बीच जयकृष्ण बारात लेकर दुल्हन को लेने दुल्हन के घर निकल पड़े ।

अमनदीप भट्ट। घनसाली टिहरी गढ़वाल।


सीजन की पहली बर्फबारी से खुश बाराती भी बारात व बर्फबारी का लुफ्त उठाते दिखे ढोल नगाड़ों के बीच बर्फबारी का लुफ्त बाराती कुछ इस कदर उठाते नजर आ रहे है मानो ठण्ड दूर दूर तक उन्हें छू नही सकती
अब बारात दुल्हन के घर पहुची तो बारातियों के लिए भोजन की व्यवस्था बड़े बड़े डोंनो पर घर घर लेजाया जाता है वो इस लिए की सभी आंगन बर्फ से भरे होने के कारण बाराती बाहर खाना नही खा सकते इसलिए खाना घर घर भेजा जाता है
बर्फबारी के बीच दुल्हन की डोली विदाई भी आप देख सकते है कि किस तरह भारी बर्फबारी में दुल्हन की डोली विदाई की जा रही है
बारात निकलते समय अवतरित देवियां कड़ाके की ठंड के अपने ऊपर ठंडा पानी डालती नजर आ रही है वहीं दूसरी और बारात का सामान बर्फबारी के बीच घोड़ों की मदद से पहुचाया जा रहा है इसे आप अनोखी व निराली शादी भी कह सकते है जहां ढेड़ से दो फिट तक गिरी बर्फ में ढोल नगाड़ों के साथ नाचते बाराती दुल्हन को लेने पहुचे दुल्हन के घर

error: Content is protected !!