भुप्पी पांडे की हत्या में सामिल दूसरा आरोपी मैनपुरी से गिरफ्तार।

Share Now


हल्द्वानी के सिंधी चौराहे पर दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के अभियुक्त सौरभ गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे गौरव गुप्ता को भी आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
फरार अभियुक्त गौरव को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से पकड़ा है।

गिरीश गैरोला

मीडिया से बात करते हुए एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने बताया बताया कि काठगोदाम निवासी भूपी पांडे और गुप्ता बंधुओं के बीच पैसे लेकर के काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसके चलते रविवार को गुप्ता बंधुओं द्वारा भूपी पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके से आरोपी गुप्ता बंधुओं में से सौरव गुप्ता की गिरफ्तारी कर ली गई थी जबकि उसका भाई गौरव गुप्ता फरार हो गया था जिसको लेकर पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही थी और मंगलवार की देर रात पुलिस ने मैनपुरी गौरव को गिरफ्तार कर लिए है।

error: Content is protected !!