मत्स्य उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा।

Share Now

अंकित तिवारी

16-17 जुलाई 2019 को दिल्ली लघु मत्सय कारोबारी मछुआरों का चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित था।इस सममेलन में देश के 9 राज्यों के मछुआरा सदस्य शामिल हुए ।मध्यप्रदेश से बरगी बांध जलाशय में कार्यरत 54 प्राथमिक मछुआरा सहकारी समिति द्वारा गठित बरगी बांध विस्थापित मत्स्य उत्पादन एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना बर्मन ,पिपरिया, नारायणगंज, मंडला तथा प्राथमिक मछुआरा सहकारी समिति, पाठा ,नारायणगंज, मंडला के सुभाष बर्मन शामिल हुए ।

कार्यक्रम में केंद्र के मत्सय मंत्री ने कहा कि मत्सय व्यवसाय को बढ़ाने हेतु छोटे छोटे मछुआरा सदस्य को संसाधन देकर सक्रिय करना एवं उन्हे समाजिक सुरक्षा योजनाओ से जोङना सरकार की प्राथमिकता है।देश के मीठा जल में मत्सय उत्पादन की असीम क्षमता है ।इस कारोबार में मत्सय बीज़ संचय एवं परिवहन के लिए अधोसंरचना की कमी एक समस्या है । राज्य सरकारों को इस ओर प्राथमिकता से कार्य करने की आवश्यकता है ।मुन्ना बर्मन ने कहा कि बङे जलाशय में ठेकेदारी वयवस्था से मछुआरों का शोषण हो रहा है ।स्थानिय समुदाय की गठित समिति या फेडरेशन को मत्सय उत्पादन एवं विपणन कार्य करने का अधिकार दिया जाए ।जिससे मछुआरा समाज आत्म निर्भर हो सके।1994 से 2000 तक बरगी जलाशय में कार्यरत मछुआरों का फेडरेशन ने सहकारिता के माध्यम से मत्सय उत्पादन एवं विपणन कार्य सफलता पुर्वक चलाया परन्तु ठेकेदार एवं नौकरशाहों का गठजोड़ ने इस अभिनव प्रयोग को खत्म कर जलाशय में ठेकेदारी प्रथा क़ायम कर दिया ।जलाशय, मछुआरा एवं सहकारिता विकास के माडल से ही सतत् विकास लक्ष्य पाया जा सकता है ।मुन्ना बर्मन को राष्ट्रीय लघु मत्सय कारोबारी संघ के संचालक मंडल में नियुक्त किया गया है .

error: Content is protected !!