मर्म चिकित्सा – खास पोंइट्स दबाइये और स्वास्थ्य लाभ पाइए- 700 से अधिक लोगों ने माघ मेले में उठाया निशुल्क शिविर का लाभ

Share Now

ऐतिहासिक माघ मेले में आयुष हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का 8 दिन तक आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लगभग 700 से अधिक लोगों ने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया ।

गिरीश गैरोला

माघ मेले में स्वर्गीय महिमानंद नौटियाल मेमोरियल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निशुल्क औषधि वितरण ,नाड़ी परीक्षण मर्म चिकित्सा, क्षारसूत्र चिकित्सा परामर्श, निशुल्क ब्लड शुगर की जांच, बीपी एवं लोगों को आहार-विहार,एवम योग की जानकारी दी गई ,शिविर के आयोजक विश्वप्रसिद्ध आयुर्वैदिक फिजिशियन एवं पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ जे0 एन0 नौटियाल ने बताया कि वह इस तरह के शिविर अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों और मेलो में लगाते रहते हैं जिससे कि कई लोगों को इस शिविरों का लाभ उठाते हैं क्योंकि बहुत सारी माताएं ,बहने एवं बुजुर्ग केवल मेलो या धार्मिक त्योहारों पर ही घर से निकलते हैं ।

कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि उन्हें ब्लड शुगर है या बीपी या अन्य कोई साइलेंट किलर बीमारी है लेकिन जब उनकी जांच की जाती है तो उनकी बीमारी का पता लगता है और उनको समय से औषधि लेने और आहार विहार की जानकारी दी जाती जिससे वह स्वास्थ्य लाभ करते हैं और अपने रोग पर नियंत्रण रख पाते हैं ऐसे रोगी को समय से सम्बंधित जगह पर रेफेर भी किया जाता है अधिकतर गरीब लोगो को आयुष्मान योजना की जानकारी न होने से वे चिकित्सालय जाने से डरते है।

शिविर की मुख्य संयोजक एवम आयुष हॉस्पिटल की प्रबंधक निदेशक एवम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विमला नौटियाल ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण जी ने इसमें निशुल्क स्टाल दे कर इस शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है शिविर का शुभारंभ राज्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी, विधायक गंगोत्री श्री गोपाल सिंह रावत विधायक यमुनोत्री श्री केदार सिंह रावत जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक जी द्वारा किया गया शिविर में डॉक्टरों की टीम लगातार 8 दिन तक जिसमें महिला रोग चिकित्सक नाड़ी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच एवं चिकित्सा एवं आहार विहार की जानकारी शिविर में प्रबंध निदेशक श्रीमती विमला नौटियाल,दूं हॉस्पिटल के वरिष्ठआयुर्वेदिक फिजिशियन एवं पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ0 जे0 एन0 नॉटियाल, आयुर्वैदिक फिजिशियन डॉ गौरव जोशी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शशि भारती, मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सुरभि सेमवाल एवम डॉ0 हिमांशु भट्ट , आहार-विहार विशेषज्ञ डॉ रिया मिश्रा , पंचकर्म थेरपिस्ट गौरव चमोलीआदि उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय सेजिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 कुसुम उनियाल, डॉ0 रमा शंकर बलूनी , डॉ0 जयकिशन चंदोक , डा हषमणी नौटियाल एवं एवं हरीश नौटियाल द्वारा सहयोग दिया गया

            
error: Content is protected !!