नशे के खिलाफ भड़की महिलाएं, हल्दूचौड़ चौकी घेरी।
मोटाहल्दू:- नारी शक्ति संगठन व देवभूमि आजीविका संगठन के बैनर तले आज सैकड़ों महिलाएं हल्दूचौड़ चौकी में नशे के खिलाफ रोकथाम के लिए धमक गई। इसके साथ ही नशे को पूर्णतया रोकने के लिए महिला ने चौकी प्रभारी जगबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा और ठोस कार्यवाही की मांग की है।
शैलेन्द्र सिंह।
महिलाओं का कहना है कि जहां नशा बेचने वाले सौदागर छोटी उम्र के बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं पुलिस मौन क्यों है पुलिस कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती इन मुद्दों को लेकर आक्रोशित होकर आज महिलाएं रोड पर उतरी।
उन्होंने कहा कि आज पुलिस को हम आखरी ज्ञापन दे रहे हैं अगर इस पर जल्द ही पुलिस सुनवाई नहीं करती और कार्यवाही नहीं करती और उन नशा के सौदागरों को जेल के पीछे नहीं भेजती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में हल्दूचौड़ बाजार, दौलिया, प्रगति विहार, दौलिया डी क्लास, देवरामपुर, बच्ची धर्मा इत्यादि कई गांव की महिलाओं ने एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए पुलिस पूर्णतया प्रयास कर रही है, महिलाओं ने ज्ञापन दिया है, नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से हेमलता जोशी, भावना भट्ट, इशवी देवी पांडे, शोभा बिष्ट, रेवा पांडे, लक्ष्मी कार्की, दीपा जोशी, कविता पथनी, हरीश चंद्र बिरखानी, राधा कैलाश भट्ट, रमेश चन्द्र भट्ट, रिंकू पाठक, सावन सिंह पथनी, भुवन भट्ट, सुधांशु भट्ट, प्रमोद कुमार, रोहित बिष्ट, रोहित जोशी सहित तमाम लोग मौजूद थे।