माघ मेले पर जेब कतरो की नजर।
उत्तरकाशी का पौराणिक माघ मेला बाड़ा हाट का थौलु जैसे जैसे अपने सबाब पर पहुँच रहा है इसमें शरारती असामाजिक तत्व भी सामिल होने लगे है । 18 जानवरी को मेले के अवसर पर डीएम द्वारा लोकल छुट्टी दी गयी थी , मेला स्थल पर पैर राखनेंको भी जगह नही थी इसी का फायदा उठाते हुए जेब कतरो ने अपना काम सुरु कर दिया है।
असि गंगा घाटी के धनीराम ने बताया कि मेला द्वार के पास ही उसकी बेटी जैसे ही एक दुकान के पास से सामान देखने लगी उसी दौरान किसी शातिर चोर ने उसके पर्स में चीरा मारकर रु पांच हजार की नगदी और एक मोबाइल उड़ा लिया।
उन्होंने बताया कि उनके ही सामने ये तीसरी घटना है जब शातिर मेले का फायदा उठाते हुए लोगो के जेब साफ कर रहे है। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए धनीराम ने पुलिस से विशेष सतर्कता बरतने की मांग की है।