देहरादून। मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक विकास) डॉ के.एस. पंवार ने मंगलवार को जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाडी पहुंच कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किए गए कार्यो की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
गिरीश गैरोला
इससे पूर्व दो दिवसीय भ्रमण के दौरान श्री पंवार ने ऊखीमठ क्षेत्र में जनता की समस्याये भी सुनी।राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाड़ी में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार पंवार ने स्वास्थय विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिचांई विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान शिक्षा आदि विभागों की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग द्वारा जग्गी बगवान मोटर मार्ग का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा तोषी गोंडार की सड़क का कार्य अभी लम्बित है। श्री पंवार ने कहा कि जनपद स्तर की शिकायतों का निवारण जनपद स्तर पर किया जाये, तथा शासन से लम्बित मोटर मार्गो की सूची बनाकर शासन को उपलब्ध करायें। उन्होंने बैठक में पर्यटन विभाग से होम्स्टे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पेयजल निमग द्वारा बताया गया कि जवाड़ी रोंठिया पेयजल योजना का कार्य मार्च माह तक पूरा कर लिया जायेगा।इस अवसर पर श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल रावत, मीडिया कॉर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत, प्रोटोकॉल आनन्द सिंह रावत, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अरूण अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस. के. झा, तहसीलदार जयवीर राम बधाणी सहित समस्त जनपदीय स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक विकास) डॉ के.एस. पंवार दिनांक 05 फरवरी, 2020 को जनपद चमोली के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठकध्चर्चा करेंगे।
अपराह्न 3ः00 बजे चमोली से कार द्वारा प्रस्थान होकर रात्रि 8ः00 बजे बागेश्वर पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम लो0नि0वि0 विश्राम गृह में करेंगे। दिनांक 06 फरवरी, 2020 को श्री पंवार जनपद बागेश्वर के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे तथा सांय 4ः00 बजे बागेश्वर से प्रस्थान होकर रात्रि 7ः00 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। दिनांक 07 फरवरी, 2020 को श्री पंवार जनपद अल्मोड़ा के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे तथा अपराह्न 4ः00 बजे कार से प्रस्थान होकर रात्रि 7ः00 बजे नैनीताल पहुंचेगे जहां रात्रि विश्राम रा0अ0गृह नैनीताल क्लब में करेंगे। दिनांक 08 फरवरी, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे कार से प्रस्थान होकर प्रातः 11ः00 बजे सर्किट हाउस, हल्द्वान पहुंचकर श्री पंवार जनपद नैनीताल के अधिकारियो के साथ औपचारिक बैठक करेंगे तथा अपराह्न 4ः00 बजे कार से प्रस्थान होकर सांय 5ः00 बजे रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम लो0नि0वि0 विश्राम गृह में करेंगे। दिनांक 09 फरवरी, 2020 को श्री पंवार जनपद ऊधमसिंहनगर के अधिकारियों के साथ औपचारिक, अनौपचारिक चर्चा एवं बैठक करेंगे तथा अपराह्न 2ः00 बजे कार से प्रस्थान होकर रात्रि 10ः00 बजे देहरादून पहुंचेंगे।