चमोली उत्तराखंड
उत्तराखंड के चमोली जिले में आसमानी आफत के बाद अलकनंदा और उसकी सहायक नदियों ने जो तांडव मचाया उसके बाद लोगो की पीड़ा सुनने उनके बीच पहुँची थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने जब आपदा प्रबंधन तंत्र का हाल देखा तो अधिकारोयो की क्लास लगाई । जिसके बाद सीडीओ और एसडीएम तो दौड़े दौड़े मौके पर पहुँच ही गए किन्तु सीएमओ सड़क बंद होने का बहाना बनाने लगे। विधायक से इस मामले में तू तू मैं मैं हुई तो विधायक के अंदर का जनप्रतिनिधि जाग खड़ा हुआ फिर क्या था मुन्नी ने पब्लिक के सामने ही फोन उठाया और सूबे के सीएम त्रिवेन्द्र को खूब खरी खोटी सुना डाली।
गिरीश गैरोला
विधायक मुन्नी ने साफ कहा कि सड़क बंद होने के बाद जब एसडीएम सीडीओ मौके पर आ सकते है तो सीएमओ क्यों बहाना बना रहे है।
फोन पर काफी देर सीएम की तरफ से उपदेश सुनने के बाद मुन्नी से दो टूक और साफ लफ्जो में ऐलान कर दिया कि सीएमओ को तत्काल सस्पेंड नही किया तो विधायक भी पार्टी और सरकार किसकी है ये भूल कर जनता के बीच जाकर आंदोलन में सामिल हो जाएंगी। इस दौरान किसी ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली।
अब देखना है कि प्रतापनगर में स्कूल वैन हादसे का दंश झेल रही सरकार चमोली प्रकरण में क्या फैसला लेती है।
अब हर किसी के पास पर्यटन मंत्री जैसा फार्मूला तो है नही । दरअसल यमनोत्री बेस कैम्प खरसाली में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचना था मौसम खराब होने के चलते मंत्री जी का हैलीकॉप्टर उड़ान नही भर सका, हालांकि संबंधित विभाग के अधिकारी सड़क मार्ग से मौके पर पहुँच गए थे। वहाँ के स्थानीय विधायक तो नाराज नही हुए बल्कि उन्होंने भी मंत्री जी का ही अनुशरण करते हुए मोबाइल से ही जनता को संबोधित कर दिया।
शायद पार्टी में नई आयी मुन्नी को य सब अभी सीखने में समय लगेगा। मुन्नी नाराज हुई थराली तेरे लिए।