मुस्लिम कॉलोनी से भी उठ गया प्रतिबंध – देहरादून के लिए एक और खुशखबरी

Share Now

राजधानी देहरादून के लिए एक और खुशखबरी है मुस्लिम कॉलोनी (कच्ची कॉलोनी) पुलिस चौकी लखीबाग को कंटेनमेंट जून से मुक्त कर दिया गया है ।
गिरीश गैरोला।


जनपद देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम कॉलोनी जो कच्ची कॉलोनी के नाम से भी जाने जाती है , पुलिस चौकी लखीबाग में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद उस क्षेत्र में आवागमन सीमित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों की चिकित्सा व्वस्था व्यवस्था हेतु कहां गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून ने उस क्षेत्र में नियमित रूप से सघन  जांच किया और क्षेत्र में रैडम आधार पर जांच कर सैंपल लिए जिसमें समस्त सैंपल नेगेटिव पाए गए ।लक्खी बाग क्षेत्र के कंटेनमेंट जून की 28 दिन की अवधि पूर्ण होने पर इसे कंटेनमेंट जोन मुक्त करने की संस्तुति मिलने पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने इसे कंटेनमेंट जॉन से मुक्त कर दिया है । उन्होंने बताया  कि जनपद देहरादून में 17 मई तक प्रभावी लॉक डाउन  इस क्षेत्र में भी प्रभावी रहेगा

error: Content is protected !!