मोरी में तैयार होंगे प्यासे तकनीशियन।

Share Now

दो वर्ष से तैयार भवन को छात्रों का इंतजार।

बिन पानी के तकनीकी शिक्षा।

सुरेंद्र देवजानी।

उत्तराखंड सरकार ने नानयी गाँव मे ITI तो बना दिया पर पानी किधर से मिलेगा इसकी कोई व्यवस्था नही की।

उत्तरकाशी के सीमांत ब्लॉक मोरी के नानयी गाँव मे उत्तराखंड सरकार ने छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए आईटीआई तो खोल दिया किन्तु पानी की कोई व्यवस्था नही की। आलम ये है कि भवन तैयार हो गया है किंतु दो वर्षों से छात्रों का इंतजार हो रहा है।

अगर सरकार एवं विभाग की ऐसी उदासीनता रही तो यह करोड़ों की संपत्ति एक दिन खण्डर हो जायेगी। नानाई व मोरी विकास खण्ड के सभी जनप्रतिनिधियों की समस्त ग्राम वासियों की सरकार से मांग है कि ITI को माह जुलाई 2019 तक शिफ्ट किया जाये नहीं तो हम समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सरकार एवं विभाग के विरूद्ध आन्दोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।


हाल में ही मोरी में जनता को डीग्री कॉलेज खुलने का भरोसा सरकारी तंत्र ने लिया था जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ पिछले कांग्रेस सरकार ने भी मोरी में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी जिसकी उम्मीदें अब छीण होने लगी हैं ।

error: Content is protected !!