सीएम पर विपक्षियों की घेराबंदी -युवा कांग्रेस ने लगाए मुख्यमंत्री गो बैक के नारे

Share Now

देहरादून। एनएसयूआई व युवा कांग्रेस द्वारा गांधी पार्क स्थित जिम का उद्घाटन करने हेतु पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विरोध किया गया।एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन में इकट्ठे होकर कार्यक्रम स्थल की तरफ मार्च किया गया। जहां पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया, काफी देर तक धक्का मुक्की चली जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर ही मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए गये व मुख्यमत्री के कार्यक्रम के जाने के बाद ही वह सड़क से उठे।

गिरीश गैरोला

एनएसयूआई व युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री व मंत्रियों के सार्वजनिक कार्यक्रमों में विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, संग्राम सिंह पुंडीर, मोहित शर्मा, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, सोनू हसन, सौरभ ममगाईं, संदीप सिंह नेगी, संदीप चमोली, आयुष गुप्ता, अभिषेक डोबरियाल, आदित्य बिष्ट, विपुल गौड़, उदित थपलियाल, अक्षत भट्ट, अक्षित रावत, सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रियाल ध्यानी, मिताली नेगी, अमनदीप, अंकित बिष्ट आदि अनेकों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!