युवक खेलेंगे खेल तो महिलाये करेंगी कीर्तन। युवा महोत्सव की हुई सुरुवात।

Share Now

टिहरी। युवा कल्याण विभाग की पहल पर आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दर्शकों और आयोजकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। युवा महोत्सव में आयोजित लोकनृत्य, एकांकी में विधा में जाखाणीधार और लोकगीत में गेंवली की टीम ने बाजी मारी।

गिरीश गैरोला

इस दौरान ब्लॉक के 27-27 युवक और महिला मंगल दलों को कीर्तन और खेल सामग्री का भी वितरण किया गया। मंगलवार को जाखणीधार ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में आयोजित युवा महोत्सव का टिहरी विधायक धन सिंह नेगी और ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

विधायक नेगी ने कहा कि युवा कल्याण विभाग दूरस्थ क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक सभी गांवों में युवक और महिला मंगल दलों का गठन किया जाए। बीडीओ को निर्देश दिए कि बीडीसी की पहली बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों को इसके लिए फार्म भी उपलब्ध कराएं।

ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि उन्हें उचित प्लेटफार्म मिले तो परिणाम सुखद रहेगा। कहा कि इसके लिए कार्य योजना बनाएंगे।

विधायक और प्रमुख ने महिला मंगल और युवक मंगलदलों को कीर्तन और खेल सामग्री वितरित की। महोत्सव में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

लोकनृत्य में जाखणीधार प्रथम, नंदगांव द्वितीय और मैराब तृतीय स्थान पर रहे। लोकगीत में गेंवली प्रथम, मठियाली द्वितीय और मैराब ने तृतीय स्थान पाया। वहीं एकांकी में जाखणीधार प्रथम, गेंवली द्वितीय और मैराब तृतीय रहा। बताया कि ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले दल जिलास्तरीय युवा महोत्सव में शिरकत करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, बीडीओ राकेश मोहन नयाल, भाजपा मंडल महामंत्री बालकृष्ण भट्ट, सीताराम भट्ट, विजय हटवाल, कुलदीप गुनसोला मौजूद रहे।

error: Content is protected !!