यूकेडी की राह पर दिनेश धनै – पूर्व मंत्री ने बनाई नई पार्टी

Share Now

उत्तराखंडियत और उत्तराखंड के मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने नया राजनैतिक दल उत्तराखंड जन एकता पार्टी बनाने का ऐलान कर लिया है। दिसंबर माह तक पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

वर्ष जनवरी माह में पार्टी विधिवत रूप से अस्तित्व में आ जाएगी। जनवरी 2020 में ही पार्टी का पहला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

अमनदीप भट्ट टिहरी


रविवार को नई टिहरी में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए पूर्व मंत्री धनै ने सुझाव मांगे। कार्यकर्ताओं ने पार्टी का नाम उत्तराखंड जन एकता पार्टी रखने का सुझाव दिया और उन्हें ही सर्वसम्मति से केंद्रीय अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया। इसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए धनै ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से लोगों का मोहभंग हो गया है।

उनके मुद्दे स्थानीय न होकर राष्ट्रीय स्तर के हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जब वह मंत्री थे तब उन्होंने तत्कालीन सीएम से मूल निवास की बाध्यत समाप्त न करने की अपील की थी, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। कहा कि मूल निवास, जल-जंगल-जमीन, पलायन रोकना, रिवर्स पलायन और पहाड़ी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का लाना उनकी पार्टी का प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

2022 में प्रदेशभर में चुनाव लडऩे के सवाल पर धनै ने कहा कि अब यह पौधा है। जब पेड़ बनेगा तो सभी को पता चल जाएगा। फिलहाल पार्टी का गठन और उसे आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य होगा। कहा कि टीएचडीसी का निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए सड़क पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने लोगों से दल को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।

error: Content is protected !!