दून पुलिस से जनता के सवाल, आखिर कब?

Share Now

देहरादून। प्रेमनगर में देव ज्वैलर्स के मालिक के यहां लाखों की लूट, आढ़त बाजार में मुंशी से एक लाख की टप्पेबाजी और अब एटीएम से लाखों रूपये उड़ाने की वारदात से आम जनमा दून पुलिस से यही सवाल कर रही है कि राजधानी में बदमाशों का राज आखिर कब तक कायम रहेगा।

गिरीश गैरोला

गौरतलब है कि आज 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस देव ज्वैलर्स लूट के मामले में खाली हाथ है। हांलाकि पुलिस ने दोनों लुटेरों की पहचान भी कई दिन पूर्व कर ली थी लेकिन फिर भी पुलिस उन तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है।   

  प्रेेमनगर के मिठ्ठीबेड़ी में सात अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े देव ज्वैलर्स के मालिक पर गोली चलाकर लाखों के जेवरात व कैश लूट लिया गया था। पुलिस तक मामला पहुंचा हो हर बार की तरह इस बार भी लुटेरे दून जनपद से फरार होने में कामयाब हो गये थे। बताया जाता है कि लूटेरों में एक व्यत्ति बाइक राइडर्स है जो इतनी स्पीड से बाइक चलाता है कि उसे पकड़ने में दिल्ली पुलिस को भी नाकों चने चबाने पड़े थे। लुटेरों की तलाश में लगी दून पुलिस को पिछले दिनों पता चला कि लुटेरों ने देहरादून में लूट करके गोवा में शरण ली है। इस सूचना पर पुलिस भी गोवा पहुंची लेकिन बदमाश एक कदम आगे बढ़ते हुए माल सहित गोवा से भी फरार होने में कामयाब रहे।

वहीं धनतेरस से एक दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के आढ़त बाजार में दिनदहाड़े एक मुंशी से एक लाख रूपये की टप्पेबाजी हो गई थी। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैैै। वहीं दीपावली की रात राजपुर रोड के पॉश इलाके में स्थित एसबीआई के एटीएम से भी लाखों उड़ा लिए।

error: Content is protected !!