राजनीति की पहली क्लास – सड़क से जोर आजमाइस सुरु।

Share Now

लालकुआं (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा अपने अपने नामांकन करवाए गए। नामांकन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किये गए हैं। किसी भी बाहरी तत्व को कॉलेज परिसर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई है।

शैलेन्द्र सिंह लाल कूँआ

नामांकन भरने आए हुए छात्रों का कहना था किया गया चुनाव के दौरान उन्हें जीत हासिल होती है तो वह महाविद्यालय के सुधार के लिए कई तरह के कार्य करेंगे साथ साथ उनका कहना था की लिंगदोह कमेटी के अनुसार जो भी नियम चुनाव प्रक्रिया में लागू हैं उनका पालन करेंगे वहीं चुनाव अधिकारी का कहना है कि नामांकन की प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोई अराजकता की घटना नहीं हुई है और प्रशासन द्वारा उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

वही लाल कुआं कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय अपने पुलिस टीम के साथ लगातार मुस्तैदी बनाए दिखे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और 9 तारीख को चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिए जाएंगे।

error: Content is protected !!