राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा दो फरवरी को

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा दो फरवरी को होगी। मंगलवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय में हुई बैठक में बताया गया कि रविवार दो फरवरी को प्रदेशभर में 98 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

गिरीश गैरोला

 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में गढ़वाल और कुमाऊं के मुख्य शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारियों की बैठक में बताया गया कि 13 नवोदय विद्यालयों के लिए होने वाली परीक्षा में कुल 14,751 बच्चे शामिल होंगे। इसमें 7672 छात्र और 7079 छात्राएं हैं। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में पास होने वाले छात्र 12वीं तक शिक्षा ग्रहण करेंगे। बैठक में अपर सचिव एनसी पाठक, बीएमएस रावत आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!