राजीव वन को 75वी वर्षगांठ पर मिली गोद।

Share Now

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वी जयंती पर गंगोत्री विधान सभा के पूर्व कांग्रेशी विधायक विजयपाल सजवाण ने कुटेटि देवी के पास राजीव वन को गोद लिया। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेश कमेटी और नगर पालिका वन विभाग के साथ मिलकर इसका संरक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि पूरे देश मे भारत रत्न से सम्मानित स्व राजीव गांधी की जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी कड़ी में जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण के बाद राजीव वन को गोद लिया गया है।

हिमांशी कश्यप, उत्तरकाशी


अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती को धूमधाम से मनाने के तहत सप्ताहभर तक पखवाड़े के रूप में राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे है। इस परिपेक्ष्य में जनपद उत्तरकाशी में तिलोथ लंबगांव रोड पर कुटेटी मंदिर के समीप राजीव वन में पूर्व विधायक श्री विजयपाल सजवाण जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा वन विभाग के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयेाजित किया गया। जिसमे भारी संख्या में कांग्रसजनों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सजवाण जी ने यहां वृक्षारोपण कर इस जगह को राजीव स्मृति वन के रूप में वन विभाग के सहयोग से विकसित करने के साथ अपने स्तर से भी इसे संरक्षित करने की बात कही। इस मौके पर स्व0 राजीव जी को याद कर तमाम लोगों ने उनकी याद में वृक्षारोपण कर उनके द्वारा देश के लिए किए अतुलनीय कार्यों को याद किया।

इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन श्री रमेश सेमवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश गौड़, भटवाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राणा, डुंडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश चौहान, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख श्री कनकपाल परमार,कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री शीशपाल पोखरियाल, श्री विजेंद्र नौटियाल, श्री कमल सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मीना नौटियाल, श्रीमती कमली भंडारी, श्री नैन सिंह बिष्ट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनीष राणा, श्री खेमराज राणा, श्री मनोज डंग, श्री दशरथ पंवार, श्री पंचराम राणा, श्री जयप्रकाश रावत, श्री गुलराज सिंह, श्री ललित भट्ट कांग्रेस प्रवक्ता श्री भूपेश कुड़ियाल, श्री दिवाकर भट्ट सहित नगरपालिका सभाषद श्री महावीर चौहान, श्री देवराज राणा, श्री मनोज शाह, श्रीमती सविता भट्ट, श्रीमती कविता जोगेला व अनेक वरिष्ठजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!