देहरादून। सचिवालय सभागार में बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अधिनियम-2012 के अन्तर्गत राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में अनेक प्रोजेक्टों को स्वीकृति प्रदान की गयी। जिनमें नरेन्द्र नगर में लगभग 194.33 करोड़ की लागत के महिन्द्रा स्पॉ एंड रिजोर्ट प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट, सितारगंज ऊधम सिंह नगर में 25.65 करोड़ की लागत के Manufacturing of Polyster Chips by recycling of PCR Pet Flakes प्रोजेक्ट, सिडकुल हरिद्वार में 12.59 करोड़ की लागत के सामानों की पैकिंग से जुडे प्लास्टिक आर्टिकल्स प्रोजेक्ट्स, सेलाकुई में 90 लाख की लागत के हर्बल औषधीय प्रोजेक्ट शामिल हैं। बैठक में प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव राजस्व सुशील कुमार, महानिदेशक उद्योग ऐल फेनई, उत्तराखण्ड पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, उपनिदेशक अनुपम त्रिवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।