पंचायत चुनाव की रणभेरी बज गई है और प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान मे है। प्रथम चरण का चुनाव भी 5 अक्टूबर को होना है मगर जिन प्रत्याशियों को क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव लडना था और राज्य सरकार की
नीति से वै चुनाव नही लड सके वै अब सभाओं मे इस अब्यवहारिक नीतियों का बिरोध कर सरकार को कोश रहे है और समर्थित प्रत्याशियों का बिरौध करने की अपील कर रहे है। जनपद उत्तरकाशी के वार्ड नं आठ से महिला सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी गायत्री बिजल्वाण को कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा नौटियाल टक्कर दे रही है जबकि उक्त दोनो आपसी रिश्तों मे एक ही परिवार से संबध रखतै है। आपसी रिश्तो मे उलझ कर रहने से तीसरी प्रत्याशी शशी कुंमाई इसका लाभ मिल सकता है।
सुरेश रमोला ब्रह्मखाल।

कुंमाई समर्थित लोगो ने प्रत्याशी शशी के साथ आज रैली निकालकर अपना दम खम दिखाया। उधर अनुसूचित जाति की प्रत्याशी प्रियकां भी इन
दाबेदारो को खूब टक्कर दे रही है। मतदान के लिए मात्र एक दिन ही शेष रह गया है और. अन्य दाबेदारो ने भी अपनी पूरी ताकत झोक दी है। इधर प्रधान और क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्रों मे पूरा जोर आजमाइश लगा रहे है। कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह तो मतदान के बाद रूझानो मे लग सकेगा मगर तब तक गांवो मे जातिबाद मुहल्लाबाद का दबदबा चरम पर है और मतदाता कसमकस मे है। आगे की छोटी सरकार मे कौन प्रतिनिधि बनेगा इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
