लगातार पांचवीं बार भालू का हमला -खौफ में ग्रामीण -दरवाजे तोड़ हमला कर रहा भालू

Share Now

उत्तरकाशी जिले के गाजा पट्टी में भालू के हमले का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात एक और मवेशी पर जानलेवा हमला किया गया है जो बुरी तरह से घायल हो गया है  । दो  दिन पहले ही ठांदी  गांव की किसना देवी और  रुकमा देवी आदि की गायों को भालू शिकार बना चुका है जिसके चलते ग्रामीण दहशत में हैं जिला पंचायत सदस्य एवं पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने डीएफओ और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने के साथ-साथ भालू के खौफ से निजात दिलाने की मांग की है। डीएफओ  उत्तरकाशी ने बताया कि इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ एक विशेष सोलर पैनल लगाया जा रहा है जो भालू के संपर्क में आते ही अलार्म बजा कर लोगों को अलर्ट कर देगा।

पूरी खबर के लिए वीडियो लिंक देखें

https://youtu.be/eAaraK5hb7g
error: Content is protected !!