लाडी ने खोला कांग्रेश का खाता

Share Now

सीमांत खटीमा ब्लॉक से कांग्रेश ने खाता खोलते हुए खटीमा प्रमुख पद अपनी झोली में डाल दिया।

गिरीश गैरोला

सीमान्त क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक प्रमुख पद पर नामांकन किये गए। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी रंजीत सिंह लाडी ब्लॉक प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए ।

https://youtu.be/0F_PFuL58XY

कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर फूल माला पहनाकर खुशी जाहिर की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह ने बताया कि सभी लोगो कर सहयोग से यह जीत दर्ज की गई है। और अब खटीमा ब्लॉक क्षेत्र में विकास किया जाएगा।
बाइट रंजीत सिंह नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख

error: Content is protected !!