पुरोला/मोरी।।
—-मोरी बंगाण क्षेत्र से 24 अक्टूबर से गायब हैं 10 क्षेत्र पंचायत सदस्य।
—-ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से
मुकदमा दर्ज कर खोजनें की लगाई गुहार।
—- निर्वाचित होने के बाद से ही गायब हैं क्षेत्रपंचायत सदस्य।
मोरी विकास खंड के 10 से अधिक ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से एक सप्ताह पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से गायब 10 नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की गुमशुदगी दर्ज कर खोजने की गुहार लगाई है, ग्रामीणों ने डीएम व एसपी से क्षेत्रपंचायत सदस्यो को गायब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करनें की भी मांग की
गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला उत्तरकाशी।
मोरी विकास खंड के बंगाण क्षेत्र के चिंवा,भंकवाड
खरसाडी,ओडाटा,सालरा, देवजानी, नैटवाड,नानाई व डोभाल गांव व पोखरी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजकर बीते 24 अक्टूबर से क्षेत्र के 10 से अधिक गांव से नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के गायब होने की शिकायत की।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि एक सप्ताह पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद बीते 24 अक्टूबर से 10 से अधिक गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य गायब है।
ग्रामीणों ने गांव से गायब इन सदस्यों के बारे में उनके परिजनों से भी पूछताछ की किंतु सदस्यों का एक सप्ताह से कोई अता पता नहीं है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सदस्यों को इस लिए निर्वाचित नहीं किया गया कि चुनाव जीतने के गांव से गायब हो जाएं, ग्रामीणों ने प्रशासन से गायब सदस्यों व गायब करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनें व गायब सदस्यों को तत्काल खोजनें की मांग की। शिकायती पत्र पर जगदीप सिंह राणा,राजेंद्र सिंह राणा,नरेश चौहान,रणवीर सिंह,प्रमीला राणा, चंद्र सिंह,जयमाला राणा आदि के हस्ताक्षर हैं।