–आरोपियों के कब्जे से चोरी के आधा दर्जन वाहन बरामद।
देहरादून। कैंट थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपी और पांच नाबालिग हिरासत में लिए गए।
गिरीश गैरोला
वादी अमर ठाकुर निवासी सालावाला, हाथीबड़कला ने थाना कैंट पर एक तहरीर पर किमाड़ी रोड से मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में सूचना दी गई इस सूचना पर थाना कैंट पर मुकदमा दर्ज किया गया, इसी प्रकार 12 नवंबर को वादी दीपक शाही ने राजेंद्र नगर से अपनी बाइक चोरी होने एवं इसी दिन हरवीर सिंह ने राजेंद्र नगर से अपनी एक्टिवा चोरी होने के संबंध में तहरीर दी जिस पर थाना कैंट पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिये। आदेशो के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कैन्ट ने थाना कैन्ट पर पुलिस टीम गठित कर उक्त घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी की फुटेजो को चैक किया तथा वाहन चोरी की घटनाओ में प्रकाश में आये पुराने अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।
गठित टीम द्वारा कैन्ट क्षेत्र में किशननगर चैक पर दुपहिया वाहनों की चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आरएच डीलक्स को रोका गया। बाईक सवार युवको से वाहन के कागजात मांगने पर उन्होने कागज ना होने की बात कही । शक होने पर पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होने बताया की ये गाड़ी चोरी की है, जो उन्होंने अभी हाल में ही चोरी की थी। दोनों आरोपियों को मय मोटर साईकल चैकी बिंदाल लाया गया। गहनता से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह वाहन चोरी की घटनाओ को अन्जाम देने के लिये नाबालिक बच्चो का इस्तेमाल करते है तथा चोरी किये गये वाहनों को कम दाम पर अन्य लोगो को बेच देते हैं।
पूछताछ के आधार पर घटनाओं को अन्जाम देने वाले किशोरों की तलाश की गयी तो क्रमशः चोर खाला पुल से 3,राजेन्द्र नगर से 2 कुल पांच किशोर पुलिस को मिले जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी किये गये पांच अन्य दो पहिया वाहनों को अलग-अलग स्थानो से बरामद किया गया। बरामद वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उन्होने बताया कि उक्त वाहनों में से उन्होने दो वाहन राजेंद्र नगर क्षेत्र से , दो वाहन किमाड़ी रोड से, एक वाहन राजपुर रोड से तथा एक वाहन को प्रेम नगर क्षेत्र से चोरी किया था।
आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। आरोपियों की पहचान अवनीश निवासी कौलागढ़ रोड कृष्णा डेरी के पास, अभिषेक निवासी गांधीनगर बल्लूपुर रोड के रूप में हुई जबकि पांच किशोर भी पकड़े गए। आरोपियों से छह वाहन भी बरामद हुए।