उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में दैवीय आपदा के बाद गांगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण को अपनी मूल जड़ो की पीड़ा का अहसास हुआ तो पार्टी स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष को साथ लेकर पीड़ितों के दुख दर्द बांटने मौके पर पहुँचे।गांगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल पूर्व में अपनी विधान सभा मे आयी आपदा की पीड़ा से भांति पतिचित रहे है और यही वजह है कि वे पीड़ितों की मन स्थिति समझते हुए उनके पास पहुँचे । बताते चले कि सजवाण मूल रूप से द्योति गाँव के रहने वाले है जहाँ हनोल के सामने ठडियार से पैदल चलकर पहुँचा जा सकता है। तीसरी पीढ़ी से उनका परिवार अब उत्तरकाशी में बस गया था। भले ही मोरी ब्लॉक के लोग अब उन्हें उस रूप में द्योति गाँव के निवासी होने के नाते न पहिचाने किन्तु उनके दिलों ने तो उनकी पीड़ा का अहसास कर लिया है।
गिरीश गैरोला।

पूर्व गंगोत्री विधायक श्री #विजयपालसजवाण जी आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री #प्रीतमसिंह जी के साथ त्यूणी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने अतिवृष्टि व बादल फटने से आई दैवीय आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लिया तथा त्यूणी में आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उनके साथ ओबीसी विभाग प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, डाटा विभाग प्रदेश अध्यक्ष दीवान सिंह तोमर, एन.डी पवार, राजवीर सिंह राणा, बलवीर सिंह चौहान, एवं डॉ0 वीरेंद्र सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठजन रहे मौजूद।

