विधायक नही कर पाए जनता की पैरवी -30 जनवरी तक रेलवे स्टेशन का कार्य रोकने कज चेतवानी।

Share Now

उत्तराखंड के पहाड़ो में रेलवे लाइन तैयार होने से पूर्व ही विवादों की भेंट चढ़ गई है। प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी के विधायक विनोद कंडारी भी रेलवे के अधिकारियों को जनकल्याण हेतु नही मनवा सके जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 30 जनवरी को रेलवे स्टेशन का कार्य बाधित करने की चेतावनी दी हैं।  

भगवान सिंह पौडी

https://youtu.be/H_Yt-fOg8-Q


ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से प्रभावित नैथाणा, रानीहाट और देवली ग्रामीणों की विधायक व आरवीएनएल अधिकारियों के मध्यस्यता में हुई वार्ता विफल रहीं।ग्रामीण विगत दो सप्ताह से अधिक समय से रेलवे स्टेशन का नाम रानीहाट नैथाणा के नाम पर किए जाने, रेलवे मे स्थायी रोजगार दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। प्रभावितों ने कहा कि जब तक मांगों पर साकरात्मक कार्यवाही नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने 30 जनवरी को रेलवे स्टेशन का कार्य बाधित करने की चेतावनी दी हैं।  

error: Content is protected !!