विधायक मुन्नी की सख्ती का दिखा असर, डीएम समेत आपदा तंत्र फाल इन।

Share Now

आपदा पीड़ित चमोली जिले के घाट ब्लॉक में विधायक मुन्नी देवी की सख्ती के असर अधिकारियों पर साफ देखने को मिला। डीएम चसमोली स्वाति एस भदौरिया भी सड़क मार्ग बंद होने बावजूद भी पैदल प्रभावित परिवारों तक पहुँची और मौके पर ही राहत का सामान वितरित करने के साथ ही बिजली पानी की व्यवस्था जल्द चक चौबंद करने को कहा। गौरतलब है कि बीते दिन सड़क बंदी का बहाना कर रहे सीएमओ के व्यवहार को लेकर विधायक मुन्नी ने मौके पर ही सीएम त्रिवेंद्र रावत से बात कर सस्पेंड करने की बात कड़े शब्दों में रखी थी जिसके बाद आपदा प्रबंधन कज कार्य शैली में बदलाव देखने को मिला।

सुभाष पिमोली चमोली

https://youtu.be/yJM03Spc-Qo

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आज विकास खण्ड घाट के आपदा प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। प्रभावित परिवारों को अनुग्रह राशि के चैक वितरित किये तथा उन्हे हर संभव मदद का भरोसा भी दिया और उन्हे अपना मोबाइल नम्बर भी दिया ताकि कोई भी परेशानी होने पर लोग डीएम से संपर्क कर सके।

डीएम स्वाति भदौरिया ने लाखी, बांजबगड तथा आली में पेयजल, विद्युत की आपूर्ति तत्काल बहाल करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। इसके आलावा उन्होंने प्रभावित परिवारो को कपडे, वर्तन, जूते सहित खाद्य समाग्री भी अपने सामने वितरित की।

जिलाधिकारी भेंटी मोटर मार्ग पर एनोलीधार में सडक बंद होने के कारण लाखी गांव के छाती तोक तक पैदल ही पहुंची । जहां से फिर पैदल बांजबगड गांव का निरीक्षण करते हुए आली के प्रभावितो से मिलकर घाट पहुंची। वही उन्होने प्रभावित लोगो के मलवे में दबे पशुओं के आज डिस्पोजल की कार्यवाही करने हेतु पशुपालन को निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत आपूर्ति आज ही सुचारू कर अवगत कराने को कहा। भेंटी अवरूद्ध मार्ग खोलने हेतु भी।लोनिवि के ईई को निर्देश दीए

error: Content is protected !!