बजट के बैक बेंचर को अतिरिक्त क्लास में ट्यूशन की सलाह -डीएम रवि शंकर ने की वित्तीय समीक्षा

Share Now


देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित और बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

गिरीश गैरोला

। जिलाधिकारी ने बैठक में विभागवार सम्बन्धित अधिकारियों से सभी योजनाओं में मदवार वित्तीय प्रगति विवरण प्राप्त करते हुए न्यून प्रगति वाले विभागों से न्यून प्रगति का कारण पूछा और ऐसे विभागों तत्काल अपनी प्रगति बढाने के निर्देश दिये।  उन्होंने निर्देश दिये कि यदि किसी विभाग की पिछली देनदारी अवशेष है तो उसे तत्काल निपटा दें और आगे किसी भी विभाग की कोई देनदारी अवशेष न रहे।

जिलाधिकारी ने अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.एस परमार को न्यून प्रगति वाले विभागों के वित्तीय प्रगति की लगातार दूरभाष पर सूचना प्राप्त करते हुए लक्षित उपलब्धि बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने आवास मैन्टिनेस मद में धनराशि रिलिज करवाते हुए रोस्टरवार प्रत्येक आवास के मैन्टिनेंस का कार्य करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जी एस रावत ने प्रत्येक विभाग की विभिन्न योजनाओं में मदवार प्रस्तावित बजट,उसके सापेक्ष स्वीकृत और प्राप्त धनराशि और प्राप्त धनराशि के सापेक्ष खर्च और वित्तीय प्रगति का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से वित्तीय प्रगति बढाने के आश्वासन को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, महाप्रबन्धक जिला उपयोग केन्द्र, शिखर सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जे.एस चैहान अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!