विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित किए गए

Share Now

देहरादून। दीपावली के अवसर पर सुकेश जैन शेयर कैपिटल 56 जय प्लाजा राजपुर रोड पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ दीपावली पर्व मनाया गया।

गिरीश गैरोला।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पदम डॉक्टर आरके जैन रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनिया जैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी का मधु जैन ने किया। इस अवसर पर सुकेश जैन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज में उत्कृष्ट एवं  महिला उत्थान एवं  गरीबों के लिए  सर्वोपरि कार्य  करना भी भगवान की सेवा है और हमें ऐसे लोगों को सम्मान करने का आज गौरव प्राप्त हो रहा है। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि इनको सम्मानित करने का मुझे अवसर मिला। इस अवसर पर काबीना मंत्री दर्जाधारी एवं पदम भूषण डॉक्टर आरके जैन, जगदीश चंद्र सचिव विधानसभा, सचिन जैन मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन, डॉ सुमिता प्रभाकर, डॉ मुकुल शर्मा, वीणा जैन, अधिवक्ता एके जैन, मिस्टर अचल अग्रवाल, मिस्टर संजीव आर्य, विमल कुमार भामरी, मिस्टर प्रदीप पुरी, मिस्टर एलएन मित्तल आदि लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके जैन ने अपने विचार रखते हुए सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और सभी सम्मानित होने वाले व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी। जिससे वे अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सकें।

इस अवसर पर डायरेक्टर सरिता जैन ने भी दीवाली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की। जिसमें अशोक जैन, रचना जैन, संगीता जैन, सुनीता जैन, आरके जैन, अशोक जैन, प्रवीन जैन, चिराग जैन, पूजा गुप्ता, विनोद जैन आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!