शहीद परिवारों को समर्पित नेताजी की पुण्य तिथि

Share Now

नई दिल्ली/दिल्ली के कन्स्टीच्यूसन क्लब के सभागार में बिहार के पूर्व राज्यपाल और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. गोविंन्द नारायण सिंह जी पुण्य तिथि मनायी गई।

अंकित तिवारी

P

डॉ. गोविंन्द नारायण सिंह न्यास के सौजन्य से आयोजित इस आयोजन को सेना के शहीद परिवारों के सम्मान में समर्पित किया गया। स्मृति दिवस के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के जाने माने बुद्धिजीवियों, लेखकों, पत्रकारों, और राजनीतिक सामाजिक लोगों ने डॉ. गोविंन्द नारायण सिंह जी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर “देशसेवा, शिक्षा स्वास्थ्य, और समाज राजनीति “विषय पर अपने बहुमूल्य विचार रखे. डॉ गोविंन्द नारायण सिंह न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज तिवारी ने विगत वर्षों में न्यास द्वारा शहीद परिवारों के प्रति चलाये जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से बताया और शिक्षा, फ्री मेडिकल कैम्प, साहित्य सँस्कृति शोध कार्य, समाज सेवा के क्षेत्र में आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक पवन श्रीवास्तव जी ने अपना विचार रखते हुए कहा कि डॉ. गोविंन्द नारायण सिंह ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस से अलग होकर राजमाता विजय राजे सिंधिया के सहयोग से जन संघ का साथ लेकर पहली गैर कांग्रेसी संविद सरकार की स्थापना की

.श्री सिंह एक प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता के साथ ,कई पुस्तकों के लेखक, महान शिक्षाविद, और आध्यामिक महापुरुष थे इनके विचारों को जन जन में पहुंचाने की जरूरत है. वरिष्ठ चिकित्सक एवं सामाजिक नेता डॉ. अनिल गोयल ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर बोलते हुए कहा कि एक सबल राष्ट्र के लिए जरूरी है कि हमारे समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हो।जय हिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सेना के जवानों के त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि जरूरी है कि हमारा समाज अपने शहीदों के प्रति सम्मान प्रदान करे और अपने बच्चों के मन में सेना और देश के प्रति आदर भाव रखे साथ ही युवाओं को सेना में जाने के लिए आह्वान भी किया. लेफ्टिनेंट कर्नल विजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हर हिंदुस्तानी एक फौजी है हमें एक देशभक्त समाज के निर्माण में सतत प्रयास करते रहना चाहिए. श्री शेखावत ने न्यास के अध्यक्ष नीरज तिवारी द्वारा पुलवामा हमला में मारे गए शहीदों के परिवार से मिलकर किये गए प्रयास के लिए न्यास को धन्यवाद दिया.न्यास की कोषाध्यक्ष डॉ सिन्धुजा तिवारी जो डॉ.गोविंन्द नारायण सिंह जी की नतिनी भी हैं उन्होंने न्यास के कार्यों के लिए निरन्तर सहयोग और संकल्प को दुहराया. भाजपा नेत्री सीमा भाटिया जी ने कहा कि समाज सेवा और महिलाओं को सशक्तिकरण कर के ही हम भारत को विश्वगुरु के सिंहासन पर बैठा सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषक ए. के. मिश्रा ने देश की वर्तमान दशा और दिशा में डॉ. गोविंन्द नारायण सिंह जी के विचारों के योगदान पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर हास्य रस के महान कवि शम्भू शिखर जी ने देश के शहीदों को समर्पित अपनी कविता पाठ से उपस्थित जन समूह को भावविह्वल कर दिया. न्यास के युवा साथी अभिषेक गौतम के संयोजन में इस अवसर पर लगभग 21 शहीद परिवारों सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए न्यास ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.शहीद परिवारों के सम्मान में पूरा सभागार जय हिंद के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष नीरज तिवारी जी को भाजपा जे. जे. सेल की तरफ से उमेश वर्मा एवं साथियों ने सेवा वस्तियों में मेडिकल कैम्प लगाने के लिए सम्मानित किया. गायिका आशा जी ने देशभक्ति संगीत से माहौल को ऊंचाई प्रदान किया.कार्यक्रम का संयोजन भूपेंद्र सिंह चाहर ने किया. संचालन कवि मुन्ना पाठक ने किया. कार्यक्रम में जय पाल सिंह यादव, तेजपाल सिंह धामा, रश्मि मिश्रा, अजय कुमार चौबे, प्रद्युम्न कुमार सिन्हा,साहिल यादव, सुभाष पांडे, ओम प्रकाश प्रजापति, सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!