पूरी दुनिया को थामे कृष्ण गोपाल के अग्रज के रूप में अवतरित भगवान शेषनाग की भूमि आजकल गंगोत्री के जल से महक रही है । देश भर में केंद्र के ताबड़ तोड़ फैसलों से लोग हैरान लोगो को अब उत्तराखण्ड की राज्य सरकार से भी उम्मीद बढ़ गयी है। अब सवाल ये है कि क्या त्रिवेंद्र के पास अमित शाह जैसा सेना नायक है? क्या प्रदेश में खाली।पड़े मंत्री पद भरने की तैयारी है, ये हम नही जानते पर भगवान शेषनाग कुपडा वाले सब जानते है। जहाँ गंगोत्री विधायक गोपाल रावत सपरिवार विराजमान है, रक्षा बंधन और आजादी का त्योहार कुपडा में ही है और आगामी 23 अगस्त तक इसी भूमि पर यज्ञ में सामिल रहेंगे।
मान्यता है कि हर अवतार में शेष नाग ने छोटा भाई बनाये जाने पर नाराजी व्यक्त करते हुए एक बार बड़ा भाई के रूप में अवतरित होने की विनती नंदलाल से की थी और उसके बाद ही बलराम के रूप में शेषनाग कृष्ण के बड़े भाई के रूप में इस धरती पर आए थे।
गिरीश गैरोला।
73 वां स्वंतंत्रता दिवस देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ आज यमुनोत्री क्षेत्र के प्रसिद्ध गांव शेषनाग जी की भूमि कुपडा में भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया,श्री गोपाल सिंह रावत , विधायक गंगोत्री,व्यास श्री आयुष कृष्ण नयन जी ,आचार्य श्री वीरेश जी सहित अनेक वेद पाठी सहयोगियों एवम कुपडा पहुचे अनेक शेषनाग जी के भक्तों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।माननीय विधायक गंगोत्री 13 अगस्त से 23 अगस्त तक होने वाले अष्टादश महायज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में सपरिवार कुपडा में है,
जहां जनपद ,प्रदेश तथा देश की रिद्धि सिद्धि के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया जा रहा है,आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री गोपाल रावत जी द्वारा विधान सभा वासियों को बधाई संदेश प्रेषित किया है,ओर कहा कि देश प्रदेश माननीय नरेंद्र मोदी जी एवम श्री त्रिवेंद्र रावत जी के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर अग्रसर है,हम सभी देश की आजादी को हर कीमत पर सलामत रखे यही हम सब का प्रथम कर्तव्य है।साथ ही उन्होंने पुनः आग्रह किया कि जनपद वासी इन 11 दिवसों में एक बार शेषनाग जी के प्रसाद पाने हेतु अवश्य पहुचे।इस अवसर पर विधायक जी ने बच्चों तथा उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरित कर पुरोहितों से आशीर्बाद प्राप्त किया।