समाजवादी पार्टी ने महंगाई,भ्रष्टाचार,मोटर व्हीकल ऐक्ट,दलितों पर अत्याचार सहित तेराह सूत्रिय मांग पत्र के माध्यम से योगी सरकार पर बोला हमला।
अंकित तिवारी।

समाजवादी पार्टी के राष्टरीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवाहन पर प्रदेश के सभी तहसीलों में धरना देकर योगी सरकार की जनविरोधी नितीयों पर जम कर हल्ला बोला।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से कचैहरी स्थित टैम्पो स्टैण्ड पर विशाल धरना देकर महंगाई,भ्रष्टाचार,बलात्कार,क़ानून व्यवस्था,दलित उत्पीड़न,किसान उत्पिड़न,मोटर व्हीकल ऐक्ट सहित अन्य तेराह सूत्रिय मांग पत्र महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ए सी एम प्रथम को सौंपा गया।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता मे हुए धरने मे वक्ताओं ने योगी सरकार की तानाशाही पर हमला बोला।निर्वतमान नगर महासचिव योगेश यादव व महावीर यादव के संयुक्त संचालन में हुए धरने में पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ने कहा की योगी सरकार तानाशाही कर रही है।अल्पसंख्यकों को फर्ज़ी मुक़दमे मे फंसाया जा रहा है।प्रदेश में कोई दिन ऐसा नहीं जहाँ बहू बेटियों की इज़्ज़त से खिलवाड़ न हो ।आए दिन अखबार में बलात्कार की घटना सुर्खिया बनती रहती हैं लेकिन बेटियों की सुरक्षा का कोई बन्दोबस्त वर्तमान सरकार नहीं कर रही है।विश्वविध्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिचा सिंह ने हमला बोलते हुए छात्रों पर हुए पुलिसया दमन की निन्दा करते हुए कहा की योगी सरकार छात्र संघ की बहाली की मांग करने और शान्तिपूर्वक अन्शन करने वालों पर पुलिस के दम पर दमनात्मक तरीक़ा अपना कर हिटलरवादी बनने की कोशिश कर रही है लेकिन समाजवादी न तो लाठी से डरते हैं और न जेल जाने से।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने अपने अध्यक्षी भाषण में प्रदेश सरकार को जनविरोधी बताया कहा इस वक़त महंगाई आसमान छू रही है।प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।बलात्कारीयों को वीआई पी सुविधा दी जा रही है वही पीड़ीता जेल मे है।अल्पसंख्यक ,दलित,महिला व व्यापारी इस सरकार में सब से ज़यादा प्रताड़ित हो रहे है।मोटर व्हीकल ऐक्ट के नाम पर दो से पाँच हज़ार की स्कूटर व बाईक पर भारी भरकम जुरमाना लगा कर उनहे सड़को पर निकलने से वंचित किया जा रहा वहीं सिविल लाईन्स के व्यापारी आए दिन सड़क के साईड में गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने आए लोगों की गाड़ियों को यातायात विभाग द्वारा उठा ले जाने से खौफज़दा हैं।और उनमें प्रशासन की हठधर्मी अपने व्यापार के चौपट होने के कारण अपनी दूकानो व प्रतिष्ठानों को बन्द करने को लेकर भय व ग़ुस्सा है जो यातायात विभाग पर भारी पड़ सकता है।धरना स्थल पर ए सी एम प्रथम को महा महिम राज्यपाल को सम्बोधित तेराह सूत्रिय ज्ञापन महासचिव योगेश चन्द्र यादव ने पढ़ कर सौंपा।वहीं उन्हे छेत्रिय समस्याओं जैसे बाढ़ वाले क्षेत्र में त्वरित सफाई ,दवाओं का छिड़काओ,मोटर व्हीकल के नाम पर आए दिन पुलिस द्वारा सम्भ्रान्त लोगों से दुरव्यवहार आदि सम्स्याओं पर भी ध्यान दिलाते हुए स्थानिय स्तर पर कार्यवाही की मांग की।धरने में प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री रामानन्द भारतीया, पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल,धर्मराज पटेल,पंधारी यादव,राजेन्द्र पटेल,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,ऋचा सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान,पप्पूलाल निषाद,के के श्रीवास्तव,मुशताक़ काज़मी,इसरार अन्जुम,योगेश यादव,सै०मो०अस्करी,विक्रम सिंह पटेल,रविन्द्र यादव,शोएब खाँ,सबीहा मोहानी,रेखा उपाध्याय,मंजू यादव,निशा शुक्ला,महबूब उसमानी,वज़ीर खाँ,आर एन यादव,दान बहादुर सिंह,पीयूष पटेल,जोन्टी यादव,मुशीर अहमद,सन्दीप विश्वकर्मा,प्रभात कुमार,सैफ फरीदी,आक़िब जावेद,रॉबिन लोहिया गिहार,यथांश केसरवानी,वीरु पासी,मोईन हबीबी,मो०आज़म पार्षद,अनीस अहमद पार्षद,अब्दुल समद पार्षद,फज़ल खान पार्षद,नेम यादव पार्षद,पुल्कित यादव पार्षद,तारीक़ खान,मो०अज़हर,नितिन यादव जिज्ञान्शू यादव,दिलीप यादव,मशहद अली खाँ,मुज़फ्फर बाग़ी,किताब अली,सचिन यादव,अखिलेश गुप्ता,अदील हमज़ा,नौशाद सिद्दीक़ी,त्रिलोकी यादव,काशान सिद्दीक़ी,लालजी यादव,सै०मो०हामिद,रेहान अहमद,विजय महतो,सचिन दास सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।