नामांकन के आखिरी दिन खंड विकास कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। नामांकन करने से वंचित होने पर नाराज लोगो ने समय सीमा के बाद भी नामांकन पत्र जमा करने के आरोप लगाए है।
अनीश रजा सितारगंज।
-सितारगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन की समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद जिन लोगों के नामांकन नहीं हो पाये उन्होंने ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों का कहना था कि समय सीमा समाप्त होने के बाद नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
विकास खंड कार्यालय में आज ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व वार्ड मेम्बर के चुनाव के लिए नामांकन का आखरी दिन था। इसके लिए चार बजे तक का समय रखा गया था। नामांकन का समय समाप्त होने के बाद ग्राम लौका से ग्राम प्रधान पद की सदस्य लछमिना, राजनगर से वार्ड सदस्य सरस्वती मंडल, सती बर्मन, संगीता सरदार, खुनसरा से जगदीष, षीला देवी आदि ने यह कहकर हंगामा काटना शुरू कर दिया कि उनका नामांकन पत्र नहीं भरा जा रहा। उनका कहना था कि दिन से यहां आये हैं। कुछ कागजात कम हो जाने के कारण उन्हें वापस भेज दिया गया था। अब वे कागजात पूरे कर आये तो कहा जा रहा है कि समय समाप्त हो गया। जबकि चार बजकर कुछ ही मिनट हुये थे। उनका आरोप था कि कुछ प्रभावशाली लोगों के नामांकन पत्र चार बजे के बाद भी भरे गये। इधर नामांकन कर रहे अधिकारियों का कहना था कि तय समय सीमा के बाद नामांकन नहीं किया जा सकता।