सरकारी उपेक्षा से नाराज राज्य आंदोलनकारी – श्रीयंत्र टापू पर जनता खुद बनाएगी शाहिद स्मारक।

Share Now

 प्रगतिशील जनमंच के बैनर तले श्रीनगर में राज्य आंदोलनकारियों द्वारा एक बैठक आयेाजित की गई। बैठक में सर्वसम्मती से यह फैसला लिया गया कि श्रीयंत्र टापू काण्ड में शहीद हुए शहीदों के स्मारक अब जनता खुद अपने प्रयासों सेे बनायेगी।

भगवान सिंह पौडी

आपको बता दें कि श्रीनगर की जनता लंबे समय से श्रीयंत्र टापू को शहीद स्थल में विकसित करने की मांग कर रही थी। लेकिन मांगो पर सरकार द्वारा कोई ध्यान न देने के बाद अब जनता खुद यहाॅ स्मारक बनाने की तैयारी कर रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सहयोग लेकर श्रीयंत्र टापू को शहीदी स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।

इस दौरान-देव सिंह आंदोलनकारी सरकारी ने कहा कि सरकारों द्वारा शहीदों की अपेक्षा के बाद अब जनता खुद यहाॅ श्रीयंत्र टापू में शहीद हुए शहीदों के  स्मारक का निर्माण करेगी।

error: Content is protected !!